Virat Kohli wife Anushka Sharma reveals about her Husband happiness over her clothes.Anushka Sharma reveals Virat Kohli 'feels very happy' when she wears his clothes. Actress Anushka Sharma has revealed in her latest interview that she loves to steal clothes from her cricketer husband Virat Kohli closet. Talking to Vogue magazine, Anushka said Virat likes it when she does that.I actually borrow a lot from his wardrobe, mostly T-shirts and stuff Anushka said.Sometimes I will just take his jackets. Sometimes I just do it because he feels very happy when I wear his clothes she added.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं...दोनों की फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है...इन दिनों सबके फेवरेट कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भूटान में छुट्टियां बिता रहे हैं जहां की कई फोटो दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी...मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली से जुड़ा खुलासा किया है. अनुष्का शर्मा ने बताया कि अगर वह विराट कोहली के कपड़े पहनती हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है...इंटरव्यू में अपने और विराट कोहली के बारे में बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह कई बार अपने पति की चीजों का इस्तेमाल करती हैं जैसे विराट के वारड्रोब से टीशर्ट, जैकेट्स और कई चीजों का इस्तेमाल करती है
#ViratKohli #AnushkaSharma #Virushka